मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजा रहै. अब ये अभिनेत्री बड़े पर्दे पर फिल्म 'चीट इंडिया' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को इमरान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म भी है. इस फिल्म का 'टीजर पोस्टर इमरान हाशनी ने रिलीज कर दिया है. इमरान हाशनी ने ट्विटर पर फिल्म की कुछ झलकियां शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने टैगलाइन लिखी, 'नकल में ही अकल है'. उन्होंने प्रशंसकों से पूछा कि वह सहमत हैं या नहीं.
बता दें कि ये फिल्म सौमिक सेन द्वारा निर्देशित की जा रही है. यह भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित है. फिल्म निर्माता-अभिनेता जोड़ी दिनेश गौतम और इमरान जाहिद ने दावा किया कि फिल्म की कहानी 'मार्कशीट' नामक उनकी अपनी फिल्म से कॉपी की गई है. 'चीट इंडिया' 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. इसमें इमरान और श्रेया धन्वंतरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.